नोबेल विजेता ने हमारा दावा सही माना, पीएम मोदी नहीं मानतेः राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नोबेल विजेता अर्थशास्त्री पॉल क्रूगमैन ने भी हमारी इस बात की पुष्टि की है जो हम दो वर्षों से कहते आए हैं कि बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश प्रधानमंत्री मोदी इससे इनकार करते हैं। डर है, ...'अच्छे दिन' का प्रचार पिट न जाए।"