पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते ने की खुदकुशी
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गोली लगने के बाद हरकीरत को चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हरकीरत अपने पैतृक गांव कोटली (लुधियाना) के सरपंच थे।