देश में पहली बार वित्त वर्ष 1955-56 का बजट हिंदी में भी छापा गया और इसे तत्कालीन वित्त मंत्री सी.डी. देशमुख ने पेश किया था। इससे पहले बजट के दस्तावेज़ सिर्फ अंग्रेज़ी में छपते थे। बजट के साथ ही वार्षिक वित्तीय ब्योरा भी हिंदी में छापा गया था। गौरतलब है कि सी.डी. देशमुख आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर भी थे।