पहली बार समान लिंग वाले चूहों से पैदा हुई स्वस्थ संतान
चीनी शोधकर्ताओं के मुताबिक, पहली बार जीन एडिटिंग और एंब्रियॉनिक स्टेम सेल्स की मदद से समान लिंग वाले चूहों से संतानें पैदा हुईं। दो मादा चूहों से पैदा हुए ये 29 चूहे पूरी तरह स्वस्थ थे और इन्होंने भी संतानों को जन्म दिया। इससे पहले हुए प्रयोग में दो नर चूहों से पैदा हुई संतानें कुछ ही दिन जीवित रहीं।