पहले सीबीआई में एकता लाएं पीएम: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर वाघेला
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस एकता की बात कर रहे हैं और उन्हें पहले सीबीआई व आरबीआई में एकता लानी चाहिए। बकौल वाघेला, प्रधानमंत्री को डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत पर नियंत्रण और ईंधन के बढ़ते दाम कम करने के लिए एकता लानी चाहिए।