पाकिस्तान: कराची बंदरगाह पर दो जहाज़ टकराए, सागर में गिरे 21 कंटेनर

दक्षिण एशिया के बड़े बंदरगाहों में से एक पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर दो जहाज़ आपस में टकरा गए जिसके कारण अरब सागर में कम-से-कम 21 कंटेनर गिर गए। बतौर रिपोर्ट्स, इन कंटेनरों में कार और अन्य सामान रखे हुए थे। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है और इस मामले की जांच की जा रही है।

Load More