पाकिस्तानी कैदी की जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने की हत्या
जयपुर (राजस्थान) सेंट्रल जेल में बुधवार को एक पाकिस्तानी कैदी शकरुल्लाह की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। ऐडिशनल कमिश्नर लक्ष्मण गौर ने बताया कि टीवी की आवाज़ को लेकर शकरुल्लाह का अन्य कैदियों से झगड़ा हो गया था। उन्होंने बताया, "अभी तक की जांच से पता चला है कि 4 कैदियों ने शकरुल्लाह की हत्या की।"