पिता मुस्लिम, मां ईसाई तो राहुल गांधी ब्राह्मण कैसे हुए?: अनंत हेगड़े

केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने कहा है, "उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) धर्म की कोई समझ नहीं है...जिनके पिता मुस्लिम हैं, मां ईसाई हैं और बेटा ब्राह्मण है। यह कैसे मुमकिन है?" हेगड़े ने कहा, "आपको ऐसी 'मिश्रित नस्ल' दुनिया की किसी भी प्रयोगशाला में देखने को नहीं मिलेगी, आपको ऐसी नस्ल सिर्फ कांग्रेस की प्रयोगशाला में मिलेगी...।"

Load More