पीएम का पालतू 'मेक इन इंडिया' मर गया: नैनो की बंदी पर राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मांग में गिरावट होने के कारण बंद होने के कगार पर खड़ी टाटा नैनो की खबर पर ट्वीट कर कहा है, ''प्रधानमंत्री के प्रिय 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट ने दम तोड़ दिया है।'' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ''गुजराती लोगों के टैक्स के ₹33,000 करोड़ बर्बाद हो गए। किसकी जवाबदेही है?''

Load More