पीएम बताएं देश के चोर माल्या को ₹1200 करोड़ की टॉफी क्यों: राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कारोबारी विजय माल्या हिंदुस्तान के चोर हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि उसे ₹1200 करोड़ की टॉफी क्यों खिलाई और उसका लोन माफ क्यों किया? इसके अलावा, उन्होंने नोटबंदी पर कहा, "जैसे अंग्रेज़ी में कहते हैं मैन मेड डिज़ास्टर, उसी तरह से नोटबंदी मोदी मेड डिज़ास्टर है।"