पीएम संसद लाइब्रेरी में समय बिताएं, 1978 में हुई थी नोटबंदी: लालू

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है, "जनता को बेवकूफ बनाने की जगह प्रधानमंत्री को संसद लाइब्रेरी में समय बिताना चाहिए। जनता पार्टी सरकार द्वारा 1978 में नोटबंदी की गई थी, जब मैं देश का सबसे युवा सांसद (29 वर्षीय) था।" दरअसल, प्रधानमंत्री ने कहा था कि 1971 में देश को नोटबंदी की ज़रूरत थी, जो अब हुआ।

Load More