पुरुषों की प्रजनन क्षमता जांचने वाला डिवाइस बना, कीमत ₹290
हार्वर्ड के शोधकर्ताओं ने ₹290 की कीमत में एक डिवाइस बनाया है जिससे स्मार्टफोन के ज़रिए पुरुष घर पर ही अपनी प्रजनन क्षमता जांच सकते हैं। डिस्पोज़ेबल माइक्रो-फ्लुइडिक चिप लगे छोटे ट्यूब में शुक्राणु के नमूने लिए जाते हैं और इसे स्मार्टफोन के पीछे रखा जाता है। स्मार्टफोन कैमरे के ज़रिए इससे संबंधित ऐप इस नमूने का विश्लेषण करता है।