पुरुषों के पास इंटेलिजेंस कोशंट काफी है पर लव कोशंट कम: जैक मा
कंपनी की सफलता में महिलाओं की भूमिका पर अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने कहा है, "बहुत से पुरुषों में इंटेलिजेंस कोशंट (आईक्यू) अधिक लेकिन लव कोशंट (एलक्यू) बहुत कम होता है।" उन्होंने आगे कहा, "महिलाएं इमोशनल कोशंट (ईक्यू), आईक्यू और एलक्यू में सही संतुलन बनाती हैं और अगर आप कंपनी की सफलता चाहते हैं... तो महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।"