पुलवामा हमले के बाद सलमान द्वारा को-प्रोड्यूस की गई फिल्म से आतिफ असलम का गाना हटा
सलमान खान द्वारा को-प्रोड्यूस की गई 'नोटबुक' फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना हटाया गया है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पाक कलाकारों पर संपूर्ण बैन लगा दिया था। 'नोटबुक' के निर्देशक नितिन कक्कड़ ने कहा, "फिल्म में आतिफ का केवल एक गाना था और हमें अब यह दोबारा बनाना होगा।"