पुलिस ने ईमेल आईडी की मदद से अल्फाबे के कथित फाउंडर को पकड़ा था

दुनिया के सबसे बड़े गैर-कानूनी ऑनलाइन ड्रग्स बाज़ार अल्फाबे के कथित फाउंडर एलेक्ज़ेंडर केज़ेस को पुलिस ने 'pimp_alex_91@hotmail.com' ईमेल आईडी के ज़रिए ट्रैक किया था। दरअसल, किसी यूज़र द्वारा इस वेबसाइट से जुड़ने या पासवर्ड रिकवर करने पर जो मेल आता था, उसके हेडर में यही ईमेल आईडी होती थी। केज़ेस 5 जुलाई को थाईलैंड में गिरफ्तार किए गए थे।

Load More