पुश-अप्स के दौरान पसीना बहाने वाला ह्यूमनॉयड रोबोट बना

टोक्यो यूनिवर्सिटी (जापान) के शोधकर्ताओं ने करीब 52 किलोग्राम वज़न वाला ह्यूमनॉयड (इंसानों जैसा) रोबोट 'केंगोरो' बनाया है जिसके शरीर से पुश-अप्स के दौरान पसीना भी निकलता है। मानव मांसपेशियों की तरह संकुचन के लिए इस रोबोट के जॉइंट में मोटर के साथ गियर बॉक्स लगे हैं। बतौर रिपोर्ट्स, आम ह्यूमनॉयड रोबोट्स के मुकाबले केंगोरो 6 गुना अधिक लचीला है।

Load More