पूर्व गूगल इंजीनियरों ने सामान डिलीवरी के लिए बनाई ड्राइवरलेस कार

गूगल के सेल्फ-ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट 'वेमो' पर काम कर चुके दो इंजीनियरों ने ग्रॉसरी, लॉन्ड्री जैसे स्थानीय सामानों की डिलीवरी के लिए सेल्फ-ड्राइविंग कार Nuro R1 पेश की है। यह इलेक्ट्रिक कार ट्रैफिक सिग्नल और पैदल चलने वाले यात्रियों का पता लगा सकेगी। कार की टेस्टिंग इस साल के अंत तक कैलिफोर्निया (अमेरिका) की सड़कों पर शुरू हो सकती है।

Load More