पूर्व हुआवेई इंजीनियर ने अपने बनाए हुए फीमेल रोबोट से की शादी

चीन की दूरसंचार उपकरण और नेटवर्किंग कंपनी हुआवेई के पूर्व इंजीनियर ने फीमेल रोबोट 'यिंगयिंग' से शादी कर ली है जिसे उसने पिछले साल बनाया था। 30 किलोग्राम वज़न वाला यह रोबोट चीनी भाषा के कुछ अक्षर पढ़ और कुछ शब्द बोल सकता है। वहीं, इंजीनियर इस रोबोट को अपग्रेड करना चाहता है ताकि यह घरेलू काम भी कर सके।

Load More