पैंटालूंस का नाम अब आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल हुआ

आदित्य बिड़ला नुवो (एबीएनएल) ने मंगलवार को बताया कि पैंटालूंस फैशन एंड रिटेल का नाम अब आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड होगा, जो बुधवार से प्रभावी हो जाएगा। कंपनी ने मई 2015 में पैंटालूंस का अधिग्रहण करने के बाद अपने सभी ब्रांडेड कपड़ों के कारोबार का आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में विलय करने की घोषणा की थी।

Load More