पौधे सजीव होते हैं, यह साबित करने वाले पहले वैज्ञानिक थे जगदीश बसु
भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु 10 मई 1901 को पेड़-पौधों में भी जीवन होने की बात साबित करने वाले पहले शख्स बने थे। बसु ने इसके लिए पौधे की जड़ को ज़हरीले पदार्थ में डालकर दिखाया था जिससे पौधा मुरझा गया था। उन्होंने यह भी बताया था कि पौधों पर तापमान व नमी जैसे बाहरी कारकों का असर होता है।