प्रसून जोशी ने ट्रेन में लिखी थी 'ठंडा मतलब कोका कोला' पंचलाइन
केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के नए अध्यक्ष बने प्रसून जोशी को ऐड गुरू भी कहा जाता है। प्रसून ने बताया था कि उन्होंने 'ठंडा मतलब कोका कोला' पंचलाइन उस समय लिखी थी जब उनकी ट्रेन हापुड़ (उत्तर प्रदेश) रेलवे स्टेशन से गुज़र रही थी। बतौर प्रसून, कुली को प्लैटफॉर्म पर छाया में सोते हुए देखकर उन्हें यह पंचलाइन सूझी।