प्लान है दारू चखना तो गाड़ी घर ही रखना: नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने नए साल को लेकर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश देने के लिए ट्विटर पर कई पोस्टर शेयर किए हैं। एक पोस्टर पर लिखा है, 'प्लान है दारू चखना, तो गाड़ी घर ही रखना।' वहीं, अन्य पर 'मत लगाओ रोड पे रेस, ऐक्सिडेंट में बिगड़ेगा फेस' और 'दारू पे है भारी, तो लो कैब की सवारी' लिखा है।