अभिनेता फरहान अख्तर ने पत्नी अधुना से तलाक लेने का फैसला लिया है। दोनों ने आधिकारिक बयान में कहा, "मैं (फरहान) और अधुना आपसी रज़ामंदी से अलग हो रहे हैं। हमारे बच्चे हमारी प्रायोरिटी रहेंगे। उनकी देख-रेख हम करते रहेंगे। हम यह चाहेंगे कि इस वक्त हमें पूरी प्राइवेसी दी जाए।" दोनों ने साल 2000 में शादी की थी।