फर्ज़ी क्रोम एक्सटेंशन चुरा रहा क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारियां: शोधकर्ता

साइबर सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने ऐसे फर्ज़ी गूगल क्रोम एक्सटेंशन 'फ्लैश रीडर' का पता लगाया है जो पेमेंट कार्ड संबंधी जानकारियां पहचान कर उन्हें चुराने में सक्षम है। यह एक्सटेंशन यूज़र्स को झांसा देने के लिए मेसेज दिखाता है, 'आपमें फ्लैश इंस्टॉल नहीं है, उसकी जगह यह क्रोम एक्सटेंशन इस्तेमाल करें।' बतौर रिपोर्ट्स, यह एक्सटेंशन फरवरी 2018 से मौजूद है।

Load More