फाउंडर ने 2005 में रेडिट.कॉम रजिस्टर कराने से पहले का वीडियो किया शेयर

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहैनियन ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे उन्होंने 2005 में 'रेडिट.कॉम' रजिस्टर कराने से कुछ महीने पहले रिकॉर्ड कराया था। ओहैनियन ने कहा, "मैंने वर्जिनिया यूनिवर्सिटी की ऑल्डरमैन लाइब्रेरी के कंप्यूटर से 'रेडिट.कॉम' को रजिस्टर किया था...इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी।"

Load More