फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हुआ
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड अभिनेता विन डीज़ल की फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इसमें पहले ट्रेलर की तुलना में 'सेरेना' का किरदार निभा रहीं दीपिका ज़्यादा नज़र आ रही हैं। विन इसमें 'जे़ंडर केज' नाम के किरदार में हैं। डी.जे. कारुसो द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी।