फिल्म 'ओके जानू' का फर्स्ट लुक जारी

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'ओके जानू' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। निर्माता करण जौहर ने इसे ट्वीट कर जारी किया है। शाद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल फिल्म 'ओ कधल कनमणि' का रीमेक है जिसमें 'आशिकी 2' के बाद आदित्य और श्रद्धा एक बार फिर साथ नज़र आएंगे।

Load More