फिल्म कलाकारों के सिंगर बनने पर सोनाक्षी व अरमान के बीच हुई बहस
फिल्म कलाकारों के सिंगर बनने को लेकर सोनाक्षी सिन्हा और गायक अरमान मलिक के बीच ट्विटर पर बहस हो गई। इसकी शुरुआत तब हुई जब सोनाक्षी को कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट (भारत) में गाने के लिए बुलाए जाने पर कैलाश खेर ने सवाल उठाए। अरमान ने लिखा, ''सोचो नॉन-सिंगर को मौका मिलते देख गायकों को कैसा लगता होगा।''