फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का पहला गाना ‘बन जा रानी’ रिलीज़ हुआ

फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का पहला गाना ‘बन जा रानी’ रिलीज़ हो गया है, जिसे अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता मानव कौल पर फिल्माया गया है। इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है जबकि संगीत गुरु रंधावा और रजत नागपाल ने मिलकर दिया है। 17 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है।

Load More