फिल्म 'नानू की जानू' का गाना 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' हुआ रिलीज़
फिल्म 'नानू की जानू' का गाना 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' जारी हुआ है जिसे अभय देओल और सपना पर फिल्माया गया है। इस गाने को गुनवंत सेन, खुशबू जैन और सौम्या उपाध्याय ने गाया है और संगीत गुनवंत सेन ने दिया है जबकि बोल आबिद अली के हैं। अभय देओल और पत्रलेखा अभिनीत यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज़ होगी।