फिल्म 'पद्मावती' में बाइसेक्शुअल होगा रणवीर सिंह का किरदार: खबर
बतौर रिपोर्ट्स, फिल्म 'पद्मावती' में अभिनेता रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी वाले किरदार को बाइसेक्शुअल दिखाया जाएगा। इसमें खिलजी और उनके गुलाम जनरल रहे मलिक काफूर के रिश्ते को भी रेखांकित किया गया है। फिल्म में काफूर का किरदार जिम सरभ निभा रहे हैं। हालांकि फिल्म में मुख्य तौर पर रानी पद्मावती की ओर खिलजी के आकर्षण को दिखाया जाएगा।