फिल्म 'परी' को लेकर अनुष्का ने शेयर किया अपने किरदार का पुतला

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने थिएटर में आगामी फिल्म 'परी' में अपने किरदार के पुतले की तस्वीरें ट्वीट की हैं। रिताभरी चक्रवर्ती, रजत कपूर और परमब्रत चटर्जी अभिनीत यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज़ होगी। 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकीं अनुष्का की बतौर निर्माता यह तीसरी फिल्म है, जिससे प्रोसित रॉय निर्देशन में डेब्यू करेंगे।

Load More