फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' का रोमांटिक गाना 'मैं फरार सा' रिलीज़ हुआ

तापसी पन्नू और अमित साध अभिनीत फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' का नया गाना 'मैं फरार सा' रिलीज़ हो गया है, जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने को अनुपम रॉय और हम्सिका अय्यर ने गाया है और इसके बोल तनवीर गाज़ी ने लिखे हैं। अमित रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज़ होगी।

Load More