फीफा का हिंदी के प्रशंसकों को तोहफा, शुरू किया हिंदी ट्विटर हैंडल

फुटबॉल की वैश्विक नियामक संस्था 'फीफा' ने 6 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले 'अंडर-17 विश्व कप' से पहले अपना हिंदी भाषा का ट्विटर हैंडल 'FIFAHindi' शुरू किया है। फीफा ने लिखा है, "फुटबॉल के सभी हिंदी भाषी प्रशंसकों के लिए भारत में होने वाले फीफा U-17 विश्व कप से पहले फीफा की ओर से एक छोटी सी भेंट।"

Load More