फेस रिकॉग्निशन के ज़रिए 50,000 लोगों की भीड़ में से पकड़ा गया संदिग्ध
चीन में फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी की मदद से एक कॉन्सर्ट में 50,000 लोगों की भीड़ में मौजूद एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शख्स पर आर्थिक अपराध में शामिल होने का संदेह था और ऑनलाइन रिकॉर्ड्स में उसकी सारी जानकारियां थीं। शख्स कॉन्सर्ट में लगे सिक्योरिटी कैमरे की मदद से पकड़ा गया।