फेसबुक ने फर्ज़ी खबरें पकड़ने के टिप्स के साथ अखबार में दिए ऐड

फेसबुक ने ऑनलाइन फर्ज़ी खबरें पकड़ने के लिए 10 टिप्स के साथ जर्मनी और फ्रांस के अखबारों में एक पूरे पन्ने पर विज्ञापन प्रकाशित कराए हैं। दरअसल, जर्मनी ने उचित रिपोर्टिंग टूल का उपयोग नहीं करने या अवैध सामग्री को हटाने से इनकार करने वाले सोशल साइट्स पर ₹340 करोड़ तक का जुर्माना लगाने वाले बिल का समर्थन किया है।

Load More