फेसबुक से पहले व्हॉट्सऐप को खरीदना चाहती थी टेंसेंट
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीनी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट 2014 की शुरुआत में व्हॉट्सऐप के अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही थी। समझौते के अंतिम चरण में टेंसेंट को-फाउंडर मा हुवाटेन को सर्जरी के लिए जाना पड़ा जिससे व्हॉट्सऐप फाउंडर जैन कोम से बातचीत करने में उन्हें देर हो गई। दरअसल, 2014 में ही फेसबुक ने व्हॉट्सऐप का अधिग्रहण किया था।