फॉक्सवैगन ने भारत में पेश की Polo GTI, कीमत ₹25.65 लाख

जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में ₹25.65 लाख (एक्स-शोरूम, ठाणे) में हैचबैक Polo का प्रीमियम वैरिएंट 'Polo GTI' लॉन्च किया है। बतौर कंपनी, इसका 1.8 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 189 बीएचपी की ताकत देता है और इसकी अधिकतम स्पीड 235 किलोमीटर/घंटा है। कंपनी भारत में इस वैरिएंट की 99 कारें बेचेगी, जिनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Load More