जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन के सीईओ मेट्ठियास म्यूलर ने डीज़ल कार एमिशन टेस्ट में धोखाधड़ी के लिए सोमवार को माफ़ी मांगी। अमेरिका में म्यूलर ने कहा, ‘‘फॉक्सवैगन में जो गलत हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।" उन्होंने कहा कि 2016 में कंपनी का लक्ष्य विश्वसनीयता दोबारा हासिल करना है। सितंबर 2015 में इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था।