फोटो क्लिक करने के लिए यूज़र्स को हल्के झटके देता है एआई डिवाइस

जर्मनी के पीटर बुचकावस्की ने एआई डिवाइस 'प्रोस्थेटिक फोटोग्राफर' बनाया है जो तस्वीर का कॉम्पोज़िशन पसंद आने पर उसे क्लिक करने के लिए यूज़र्स को हल्के झटके देता है। दरअसल, यह डिवाइस उच्च और निम्न गुणवत्ता वाली तस्वीरों में अंतर और उनके कॉम्पोज़िशन का विश्लेषण करने में सक्षम है। इस डिवाइस को डीएसएलआर कैमरे से अटैच किया जा सकता है।

Load More