फोटो लेते समय तिरंगा लिए भारतीय फैन से बोले अफरीदी- झंडा सीधा करो
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह तिरंगा हाथ में लिए एक भारतीय प्रशंसक से कह रहे हैं 'झंडा सीधा करो'। दरअसल, स्विट्ज़रलैंड में आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच के बाद एक भारतीय महिला प्रशंसक ने अफरीदी के साथ फोटो खिंचवाना चाहा, तो उन्होंने देखा कि महिला के हाथ में तिरंगा सिमटा हुआ था।