फोर्ब्स: टॉप गेमचेंजर्स बिज़नेसमैन में इंडिगो के भाटिया

फोर्ब्स की वर्ल्ड 'टाॅप 10 गेमचेंजर्स बिज़नेसमैन 2016' सूची में इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राहुल भाटिया तीसरे स्थान पर हैं। इसमें सेल्सफोर्स डॉट कॉम के फाउंडर मार्क बेनिऑफ पहले और ऐमेज़ॉन के सीईओ जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर रहे। फोर्ब्स ने यह रैंकिंग, टेक्नोलॉजी और नए इनोवेशन के ज़रिए बिज़नेस में नया मुकाम हासिल करने के आधार पर दी है।

Load More