फ्रीडम फाइटर का बेटा था, इंडिया ने 'किंग ऑफ रोमांस' बनाया: शाहरुख

हाल ही में अपनी पहली 'टेड टॉक' में अभिनेता शाहरुख खान ने बताया है कि वह एक स्वतंत्रता सेनानी के बेेटे थे और इंडिया ने उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' बना दिया। उन्होंने बताया कि यह बड़ी उदारता है कि भारत ने गलती से सपने बेचने के बिज़नेस में आए शख्स को प्यार देकर 'बादशाह ऑफ बॉलीवुड' से नवाज़ दिया।

Load More