फ्लाइट में हेडफोन में विस्फोट से महिला का चेहरा और बाल झुलसे
बीजिंग से मेलबर्न की फ्लाइट के दौरान एक महिला के बैटरी संचालित हेडफोन में विस्फोट से उसका चेहरा और बाल झुलस गए। महिला ने कहा, "मैंने अपना चेहरा पकड़ा जिससे हेडफोन गर्दन में अटक गया। गर्दन से निकालकर फेंकने पर भी उससे चिंगारी और थोड़ी बहुत आग निकल रही थी।" पानी से भरी बाल्टी में हेडफोन डालने पर आग बुझी।