'बंगाल के 80% मुस्लिम रोज़ कमाते हैं सिर्फ ₹166'

'गाइडेंस गिल्ड और प्रतिचि इंस्टीट्यूट' के एक सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 80% मुस्लिम परिवार ₹5000 (लगभग ₹166/दिन) जबकि 38.3% परिवार ₹2500 प्रतिमाह कमाते हैं। वहीं, सिर्फ 1.54% परिवारों के पास बैंक अकाउंट और 13.24% वयस्कों के पास ही वोटर कार्ड हैं। इस सर्वे को 97 हज़ार परिवारों के बीच किया गया।

Load More