बजाज ने भारत में लॉन्च की नई Discover 110 और 125 बाइक

बजाज ऑटो ने Discover 110 और Discover 125 बाइक का 2018 वर्ज़न लॉन्च किया है जिसमें Discover 110 की एक्स शोरूम कीमत ₹50,176 है। Discover 125 में दो ब्रेक ऑप्शन Drum और Disk दिए गए हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: ₹53,491 और ₹56,314 है। वहीं, Discover 110 में 115.5 सीसी का जबकि Discover 125 में 124.5 सीसी का इंजन है।

Load More