बरेली में ₹5000 के गिफ्ट वाउचर का झांसा देकर खाते से उड़ाए ₹1.22 लाख
बरेली के बारादरी क्षेत्र स्थित दशमेश कॉलोनी निवासी पूर्णानंद कांडपाल के बैंक खाते से साइबर ठगों ने रुपये उड़ा लिए। पूर्णानंद के मुताबिक सोमवार को एक व्यक्ति ने फोन पर खुद को बैंक कर्मचारी बताकर ₹5000 का गिफ्ट वाउचर देने की बात कहते हुए खाते व क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। इसके बाद उनके खाते से ₹1.22 लाख निकाल लिए।