बर्ड फ्लू पर दिल्ली सरकार की एडवाइज़री, अधपका चिकन व अंडा न खाएं

दिल्ली में बर्ड फ्लू से अब तक 64 पक्षियों की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइज़री (परामर्श) जारी की है। इसमें अधपका चिकन, अधपका अंडा न खाने और पक्षियों के सीधे संपर्क से बचने का परामर्श शामिल है। हालांकि, 64 पक्षियों की मौत H5N8 वायरस से हुई है, जो इंसानों के लिए खतरनाक नहीं है।

Load More