'बाजीराव मस्तानी' से जुड़ी एक दोस्त की प्रतिक्रिया को याद करके भावुक हुए रणवीर
एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह 'बाजीराव मस्तानी' (2015) को देखने के बाद दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की प्रतिक्रिया को याद कर भावुक हो रहे हैं। रणवीर कह रहे हैं, "वो...जब बाजीराव मस्तानी देखने गई, तो बोली..यार मैं घबरा गई थी...मुझे लगा कि इसको मैं इतने सालों से जानती हूं..लेकिन यह तो मुझे कोई और ही लग रहा है।"