'बार बार देखो' में ब्रा वाला कोई सीन ही नहीं है: निर्देशक
फिल्म 'बार बार देखो' की निर्देशक नित्या मेहरा का कहना है, ''फिल्म में कटरीना का ब्रा पहने हुए कोई सीन है ही नहीं जिसे हटाया जाए।'' नित्या ने कहा कि यह साफ सुथरी फिल्म है। दरअसल खबरें थीं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक ब्रा वाले सीन और सविता भाभी के ज़िक्र पर ऐतराज़ जताया है।